आने वाले आईपीओ की पूरी जानकारी

साल 2020 में 15 कम्पनियो ने आईपीओ के जरिये शेयर बाजार से तक़रीबन 26,600 करोड़ रूपये इखट्टे किये थे, वही साल 2021 की बात करें तो अभी तक कुल 40 कम्पनियाँ आईपीओ से 64,217 करोड़ रूपये इखट्टे कर चुकी हैं। अब बचे है साल 2021 में बहुत से आईपीओ अभी और आने वाले हैं, जिसकी आगामी आईपीओ सूची 2021 हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं ।

आगामी आईपीओ 2021 – अपकमिंग आईपीओ 2021

अक्टूबर और नवंबर के महीने में नयी कंपनियों द्वारा, आईपीओ के जरिये बहुत ज्यादा पूँजी जुटाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक तक़रीबन 30 कंपनियां आईपीओ के जरिये शेयर बिक्री करके 45000 करोड़ रूपये तक रकम जुटा सकती हैं। इन 30 कंपनियों सबसे ज्यादा कम्पनियाँ टेक्नोलॉजी सेक्टर की होंगी। ऐसा इसलिए है क्योकि जोमाटो के आईपीओ के बाद से टेक कम्पनियां काफी प्रोत्साहित हुई है, जो बहुत जल्द ही आईपीओ लाने वाली हैं। आपको बता दे की जोमाटो ला आईपीओ 38 अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

आगामी आईपीओ सूची अक्टूबर-नवम्बर 2021: अक्तूबर और नवंबर के महीने में आने वाली इन कम्पनियो में बहुत से बड़े नाम शामिल है, जिसमे पॉलिसी बाजार (6017 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4500 करोड़ रुपये), नायका (4000 करोड़ रुपये), सीएमएस इंफो सिस्टम्स (2000 करोड़ रुपये), मोबिक्विक सिस्टम्स (1900 करोड़ रुपये) का नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (1800 करोड़ रुपये), इक्सिगो (1600 करोड़ रुपये), सैफायर फूड्स (1500 करोड़ रुपये), फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (1330 करोड़ रुपये), स्टरलाइट पावर (1250 रुपये) करोड़), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (1200 करोड़ रुपये), सुप्रिया लाइफसाइंस (1200 करोड़ रुपये) आने वाले महीनों में अपना आईपीओ ला सकती हैं।

आगामी आईपीओ सूची 2021 – अपकमिंग आईपीओ लिस्ट 2021

संख्या आगामी आईपीओ सूचीरकम
1. पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar)6017 करोड़ रुपये
2. एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals)4500 करोड़ रुपये
3. नायका (Naykaa)4000 करोड़ रुपये
4. सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems)2000 करोड़ रुपये
5. मोबिक्विक सिस्टम्स (Mobikwik Systems)1900 करोड़ रुपये
6. नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital)1800 करोड़ रुपये
7. इक्सिगो (Ixigo)1600 करोड़ रुपये
8. सैफायर फूड्स (Sapphire Foods)1500 करोड़ रुपये
9. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank)1330 करोड़ रुपये
10. स्टरलाइट पावर (Sterlite Power)1250 करोड़ रुपये
11. रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies)1200 करोड़ रुपये
12. सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience)1200 करोड़ रुपये

आईपीओ में पैसा कैसे लगाये

ऊपर आने वाले आईपीओ की जानकारी के बाद, किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए जरुरी है की आपको पता होना चाहिए की आईपीओ में पैसा कैसे लगाया जा सकता है।

अगर आप किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अनिवार्य शर्त है आपके पास एक डीमैट अकाउंट अवश्य होना चाहिए। आप अपने डीमैट अकाउंट के जरिए ही आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप जितनी राशि का निवेश करना चाहते हैं, उसे UPI के जरिए अप्रुव करना होगा। यह राशि आपके अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगी। अगर आपको आईपीओ के शेयर मिलते हैं तो यह राशि आपके अकाउंट से कट जाएगी और अगर शेयर आपको आवंटित नहीं होते हैं, तो यह धनराशि अनब्लॉक हो जाएगी।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए अप्सटॉक्स एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, जिसमे आपको बिना किसी शुल्क के एक नया डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट मिलता है और यहाँ पर किसी भी तरह के हिडन चार्जेज भी नहीं हैं, साथ ही साथ आप 0 फीस पर ट्रेडिंग और आईपीओ में पैसा लगा सकते है। अकाउंट खोलने के बाद आपको 7 दिन के लिए 1000 रूपये तक का फ्री ब्रोकरेज भी मिलता है।

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment