शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदें

अगर कोई कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड है और आप अपने शेयर ब्रोकर की मदद से उस कंपनी के शेयर खरीद लेते है तो आप उस कंपनी के शेयर धारक बन जाते है या हम ये भी कह सकते है की उस कंपनी के शेयर की वैल्यू जितना आपके पास है उतना ही उस कंपनी का मालिकाना हक भी आपके पास है और जब आप ये शेयर बेच देंगे तो आपका यह मालिकाना हक खत्म हो जायेगा। लेकिन क्या आपको पता है की शेयर बाजार में शेयर कैसे खरीदते है (Share Kaise Kharide in Hindi), अगर नहीं पता तो चलिए जान लेते है।

शेयर बाजार – Share Market

शेयर मार्किट में हर कोई जानता है की शेयर में निवेश करके एक अच्छी रिटर्न पर पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन ऐसा वही व्यक्ति कर सकता है, जिसे शेयर मार्किट और शेयर के बारे में एक अच्छी जानकारी हो। ऐसा इसलिए है क्योकि अगर आप शेयर मार्केट की जानकारी नहीं रखते तो आप शेयर तो आसानी से खरीद लेंगे, लेकिन शेयर मार्किट में पैसा नहीं कमा पाएंगे।

इसलिए पहले हम जानते है की शेयर मार्किट क्या और इसमें शेयर क्या होता है ?

शेयर मार्किट क्या है- शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार है जहाँ पर बहुत सी कम्पनियों के शेयर ख़रीदे व बेचे जाते है, शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहाँ पर पैसा लगाकर बहुत से लोग करोड़पति बन जाते है और बहुत से लोग अपनी सारी पूँजी गवा देते है। लेकिन अगर आप शेयर मार्किट में लम्बे समय के लिए, सही कम्पनियों और सही समय पर अपना निवेश करते है तो आप भी यहाँ पर आप अच्छा खासा कमा सकते है।

शेयर खरीदने का मतलब क्या होता है- अगर कोई कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड है और आप अपने शेयर ब्रोकर की मदद से उस कंपनी के शेयर खरीद लेते है तो आप उस कंपनी के शेयर धारक बन जाते है या हम ये भी कह सकते है की उस कंपनी के शेयर की वैल्यू जितना आपके पास है उतना ही उस कंपनी का मालिकाना हक भी आपके पास है और जब आप ये शेयर बेच देंगे तो आपका यह मालिकाना हक खत्म हो जायेगा।

एक प्रकार से देखें तो यहाँ पर कंपनियों के शेयर्स की नीलामी होती है, अगर इसमें किसी को शेयर बेचना हो तो सबसे ऊँची बोली लगाने वाले को शेयर बेच दिया जाता है, इसके अलावा अगर कोई शेयर खरीदना चाहता है तो जो बेचने वाले में सबसे कम कीमत पर तैयार होता है उससे शेयर खरीद लिया जाता है। अब शेयर मार्किट की इस जानकारी के बाद जानते है की शेयर बाजार में शेयर कैसे खरीदते है।

शेयर बाजार में शेयर कैसे खरीदते है – Share Kaise Kharide in Hindi

आप किसी भी स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी के शेयर डायरेक्ट नहीं खरीद सकते, इसके लिए आपको एक शेयर ब्रोकर कंपनी की मदद लेनी होंगी, जो आपके और स्टॉक मार्किट के बीच में एक एजेंट का काम करेगी और इस काम के लिए कुछ कमीशन चार्ज करेगी, जिसे हम ब्रोकरेज कहते है।

शेयर आप किस मूल्य पर खरीदेंगे यह उस समय पर चल रहे भाव पर निर्भर करता है, जिस समय आप शेयर खरीदते है। किसी भी कंपनी का भाव उस कंपनी की स्थिति के अनुसार घटता व बढ़ता रहता है।

शेयर कैसे खरीदते है – शेयर मार्किट में आप शेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते है, दोनों तरीकों में आपको ब्रोकर की मदद लेनी होगी। पहले के ज़माने में शेयर ऑफलाइन ही ख़रीदे जाते थे, जिसमे कागजी कार्यवाही और समय ज्यादा लगता था लेकिन आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन शेयर खरीदना ही ज्यादा अच्छा समझा जाता है क्योकि इसमें आपके समय की बचत होती है, एक ही क्लिक में आप शेयर खरीद सकते है, कागजी कार्यवाही ना के बराबर है और कही आना जाना भी नहीं पड़ता।

अगर आप शेयर मार्किट से शेयर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नीचे दी गयी चीज़ें/डाक्यूमेंट्स होने चाहिए-

  • सेविंग बैंक अकाउंट जिसमे इंटरनेट बैंकिंग हो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक फोटो
  • डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट 

ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते है – Online Share Kaise Kharide in Hindi

शेयर को ऑनलाइन खरीदने का मतलब है की आप घर से, ऑफिस से या फिर कही से भी इंटरनेट के माध्यम से शेयर खरीद व बेच सकते है। आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन ही शेयर खरीदना पसंद करते है क्योकि यह तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट किसी ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म में खुलवाना होगा, जिसके बाद आप शेयर ऑनलाइन खरीद सकते है।

इसके बाद ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए (Online Share Kaise Kharide in Hindi) आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट में Money Add करें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का शेयर Select करें।
  • इसके बाद Buy के Option पर क्लिक करें।
  • अब Delivery/Intraday सेलेक्ट करें।
  • शेयर की Quantity सेलेक्ट करें।
  • Order का Type चुनें।
  • सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन Review Order पर क्लिक करें।
  • आखिर में Buy के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने आर्डर को कम्पलीट करें। 

ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है – Offline Share Kaise Kharide in Hindi

ऑफलाइन शेयर खरीदने के लिए लिए भी आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए, जिसके लिए भी आपको अपने ब्रोकर के ऑफिस जाना होगा, या फिर ब्रोकर को फ़ोन करके अपने ट्रेड की जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आप शेयर मार्किट में शेयर ऑफलाइन खरीद पायेंगे।

अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें?

शेयर खरीदने से पहले जरुरी है, एक अच्छे शेयर का चुनाव, जो आपको एक अच्छी रिटर्न दे, इसलिए आपको शेयर खरीदने से पहले नीचे दी गयी जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए –

  • किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले आप उस कंपनी के बारे में जानकारी ले ले की यह कंपनी क्या काम करती है, आज से पहले इसका शेयर कैसा रिटर्न दे चूका है और आगे इस कंपनी से क्या उम्मीद है।
  • स्टॉक मार्किट को समझने के लिए आपको उसके बेसिक से समझना होगा और इसमें कभी भी जल्दबाज़ी में डिसिजन नहीं ले।
  • शेयर मार्केट में अपना एक बढ़िया पोर्टफोलियो बनाये, जिसका मतलब है की अपना सारा पैसा एक ही कंपनी में नहीं लगाए और अलग अलग तरह की बड़ी कम्पनियों में थोड़ा थोड़ा पैसा लगाए। इससे आपको नुकसान काम होगा।
  • शेयर मार्किट में आप कितना भी पैसा लगा सकते है, इसकी कोई लिमिट नहीं है, लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले अच्छी तरह उसे जान ले।
  • जितना पैसा आपके पास है उतना ही पैसा शेयर मार्किट में नहीं लगाए, कभी भी किसी से पैसा लेकर या लोन लेकर पैसा नहीं लगाए।

कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. शेयर मार्किट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

    शेयर मार्किट में आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना भी पैसा लगा सकते है, इसकी कोई लिमिट नहीं है, लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले अच्छी तरह उसे जान ले।

  2. शेयर मार्किट में अपना पैसा कैसे लगाएं?

    शेयर कैसे खरीदते है- शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए आपको शेयर खरीदने होंगे, जो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके खरीद सकते है-

    डीमैट अकाउंट में Money Add करें।
    इसके बाद अपनी पसंद का शेयर Select करें।
    इसके बाद Buy के Option पर क्लिक करें।
    अब Delivery/Intraday सेलेक्ट करें।
    शेयर की Quantity सेलेक्ट करें।
    Order का Type चुनें।
    सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन Review Order पर क्लिक करें।
    आखिर में Buy के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने आर्डर को कम्पलीट करें। 

  3. शेयर कितने प्रकार के होते है?

    शेयर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है- 

    इक्विटी शेयर- Equity Share
    प्रेफेरेंस शेयर- Preference Share

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment