क्या आज शेयर मार्किट बंद रहेगा?

भारत में कुल दो शेयर बाजार है, जिसमे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जहाँ पर हम शेयर खरीद व बेच सकते है। दोनों ही शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार तक ट्रेडिंग होती है और शनिवार व रविवार को शेयर मार्किट बंद रहता है। इसके अलावा शेयर बाजार कुछ सरकारी छुट्टियों के दिन या अन्य किसी आधिकारिक छुट्टी के दिन बंद रहता है। इस पोस्ट में हम जानते है की आज शेयर मार्किट बंद रहेगा क्या – Aaj Share Market Band Hai Kya

आज शेयर मार्किट बंद रहेगा क्या – Aaj Share Market Band Hai Kya

शेयर मार्किट हॉलिडे 2021- अगर हम साल 2021 में शेयर मार्किट में छुट्टियों की बात करें तो इसमें कुल 13 छुट्टियाँ है और 5 ऐसी छुट्टियां है जिस दिन के त्यौहार शनिवार व रविवार के दिन पड़ रहे है। इन सभी छुट्टियों में गड्तंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महाशिवरात्रि, होली, गुड फ्राइडे, बाबा अंबेडकर की जयंती, राम नवमी, रमजान ईद, बकरा ईद, मुहर्रम, गणेशचतुर्थी, दशहरा, दिवाली, महावीर जयंती, महाराष्ट्र डे, महात्मा गाँधी की जयंती और क्रिसमस का त्यौहार शामिल है।

Aaj Share Market Band Hai Kya- अगर आप जानना चाहते है की आज शेयर मार्किट बंद है या नहीं, इसके लिए आप नीचे दी गई शेयर मार्केट छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है, जिससे आपको पता चल जायेगा की आज शेयर मार्किट बंद है या नहीं – Aaj Share Market Band Hai Kya

तारीखदिन शेयर मार्किट हॉलिडे 2021
जनवरी 26, 2021मंगलवारगड्तंत्र दिवस
मार्च 11, 2021गुरुवारमहाशिवरात्रि
मार्च 29, 2021सोमवारहोली
अप्रैल 02, 2021शुक्रवारगुड फ्राइडे
अप्रैल 14, 2021बुधवारबाबा आंबेडकर जयंती
अप्रैल 21, 2021बुधवारराम नवमी
मई 13, 2021गुरुवाररमजान ईद
जुलाई 21, 2021बुधवारबकरा ईद
अगस्त 19, 2021गुरुवारमुहर्रम
सितम्बर 10, 2021शुक्रवारगणेश चतुर्थी
अक्टूबर 15, 2021शुक्रवारदशहरा
नवंबर 04, 2021गुरुवारदिवाली
नवंबर 19, 2021शुक्रवारगुरु नानक जयंती
Share Market Ki Chuttiya

शेयर मार्किट कितने बजे से खुलता है – शेयर मार्किट के खुलने का समय

Share Market Mein Khulne Ka Time- शेयर मार्किट ट्रेडिंग डे वाले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलता है। लेकिन इससे अलग कुछ समयसीमाएँ ऐसी है जिनके बारें में आपको पता होना चाहिए। सुबह 9:15 से पहले प्री ओपनिंग का समय होता है, जिसके लिए शेयर मार्किट 9 बजे ही खुल जाता है। प्री ओपनिंग समय सुबह 9 बजे से 9 बजकर 15 मिनट तक रहता है। इसमें कुछ खास तरह के ट्रेड भी कर सकते है।

शेयर मार्किट कितने बजे तक खुलता है – शेयर मार्किट बंद होने का समय

Share Market Close Hone Ka Time- शेयर मार्किट ट्रेडिंग डे वाले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलकर दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर बंद होता है, इसके अलावा 3 बजकर 30 मिनट के बाद 3 बजकर 40 मिनट तक क्लोजिंग समय के साथ साथ 3:40 से 4:00 बजे तक एक कंसोलिडेशन समय भी होता है।

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment