देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ

भारत में केएफसी (KFC), पिज़्ज़ा हट (Pizza Hut) और कोस्टा कॉफ़ी (Costa Coffee) की सबसे बड़ी फ्रेन्चाइसी कंपनी अपना आईपीओ 4 अगस्त को लेकर आने वाली है, जिसका प्राइस बैंड (Price Band) तय हो गया है। साल 2021 की बात करें तो बर्गर किंग और बार्बीक्यू नेशन के आईपीओ के बाद किसी रेस्टोरंट सर्विस का यह तीसरा आईपीओ होगा। चलिए जानते है देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी – Devyani International IPO in Hindi

देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ – Devyani International IPO in Hindi

कब खुलेगा4 अगस्त 2021
कब बंद होगा6 अगस्त 2021
अलोटमेंट डेट कब है11 अगस्त 2021
रिफंड कब मिलेगा12 अगस्त 2021
डीमैट में शेयर कब आएंगे13 अगस्त 2021
लिस्टिंग डेट कब है16 अगस्त 2021
आईपीओ की राशि कितनी है1838 करोड़ रूपये
प्राइस बैंड क्या हैएक इक्विटी शेयर के 86 रूपये से 90 रूपये तक
लोट साइज क्या है165 शेयर एक लोट में अधिकतम 13 लोट
शेयर की फेस वैल्यू1 रूपये
कहाँ पर लिस्ट होगा बीएसई और एनएसई
रजिस्ट्रार कौन हैलिंक इन टाइम
कहाँ से खरीदें अप्सटॉक्स डीमैट अकाउंट

देवयानी इंटरनेशनल कंपनी क्या करती है ?

Devyani International IPO in Hindi – इस कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी और इसने अपना सबसे पहला स्टोर जयपुर में पिज़्ज़ा हट का खोला था। यह कंपनी क्विक सर्विस रेस्टोरैंट में स्विग्गी पर लिस्ट होने वाली सबसे पहली कंपनी है और यह आज यह जोमाटो पर भी लिस्ट है। देवयानी इंटरनेशनल कंपनी के 155 शहरों में कुल 655 स्टोर है और पिछले 6 महीनों में कंपनी ने कुल 109 स्टोर खोले है, आगे भी आने वाले समय में यह कंपनी अपनी बिज़नेस का बहुत विस्तार करेगी। 

देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ कब आएगा – Devyani International IPO Kab Aayega

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त को आएगा और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिन तक चलेगा और 6 अगस्त तक खुला रहेगा। अगर आप भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहते है तो आप आईपीओ वाले दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इसमें पैसा लगा सकते है। 

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड आईपीओ का शेयर प्राइस क्या है – Devyani International Ltd. IPO ka Share Price Band Kya Hai

Devyani International IPO Ka Price Band Kya Hai- कंपनी का प्राइस बैंड के लिए शेयर प्राइस पहले ही तय हो चूका है, जिसे 86 रूपये से 90 रूपये तक रखा गया है और अगर आप इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करना चाहते है तो आप 90 रूपये के कट ऑफ़ प्राइस पर ही आईपीओ की बिड प्लेस करें। 

देवयानी इंटरनेशनल आईपीओ का लॉट साइज क्या है – Devyani International IPO Ka Lot Size Kya Hai

जो भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहता है वो 165 शेयरों में अपनी बिड लगा सकते है, अगर आप देवयानी के आईपीओ का एक लोट लेते है तो आपको 165 शेयरों के 90 की बिड पर 14850 रूपये देने होंगे। ज्यादा से ज्यादा आप इसके 13 लोट ले सकते है, जिसमे आपको कुल 2145 शेयर मिलेंगे और 193050 रूपये देने होंगे।  

देवयानी इंटरनेशनल अपने आईपीओ से कितने रूपये इखट्टा करेगी ?

देवयानी कंपनी अपने आईपीओ से 1838 करोड़ रूपये जुटाएगी, जिसमे 440 करोड़ रूपये के फ्रेश इशू दिए जायेंगे और 1398 करोड़ रूपये के 15.53 करोड़ इक्विटी शेयर वर्तमान शेयर धारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिये उपलब्ध कराये जायेंगे। फ्रेश इशू से जुटाई गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपन कर्जे के भुगतान के लिए करेगी। 

देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ का ग्रे मार्किट प्रीमियम क्या है – Devyani International Limited IPO Ka Grey Market Premium

विशेषज्ञों की माने तो इस आईपीओ का ग्रे मार्किट प्रीमियम अभी बहुत कम है और हर रोज बदल रहा है, अभी प्रीमियम का रेट 44 रूपये से 50 रूपये एक शेयर का चल रहा है। अभी यह और भी ज्यादा बाद सकता है।

देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ की कुछ अन्य जानकारी – Devyani International IPO in Hindi

  • देवयानी इंटरनेशनल आईपीओ की लिस्टिंग डेट 16 अगस्त 2021 है।
  • इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार कंपनी का नाम लिंक इन टाइम (Link in Time) है।
  • कंपनी का एड्रेस F-2/7, Okhla Industrial Area, Phase-I, New Delhi 110020 है।
  • यह कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
  • इस कंपनी के शेयर प्राइस की फेस वैल्यू एक रूपये (Rs.1) है।
  • भारत में इस कंपनी के पास 264 केएफसी स्टोर (KFC Stores), 297 पिज़्ज़ा हट स्टोर (Pizza Hut stores), और 44 कोस्टा कॉफ़ी (Costa Coffee) के स्टोर है।

देवयानी इंटरनेशनल आईपीओ के बारे में आप और अधिक जानकारी (Devyani International IPO in Hindi) लेना चाहते है तो आप इस कंपनी के आरएचपी (RHP) को यहाँ से पढ सकते है, जिसके बाद आप एप्सटोक्स के डीमैट अकाउंट से इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते है।

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment