एलआईसी का आईपीओ कब आएगा

भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की स्थापना 19 जून 1956 को संसद में  LIC एक्ट पास करने के बाद, 1 सितंबर 1956 को LIC की स्थापना हुई थी। तब से अब तक LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के रूप में विकसित हुई है। वही अगर साल 2021 की बात करें तो अब इस साल में LIC का आईपीओ भी आने वाला है। बजट 2021 में, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी का आईपीओ 2021 में जल्द ही आयेगा। इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है की एलआईसी का आईपीओ कब तक आएगा – LIC Ka IPO Kab Tak Aayega.

एलआईसी का आईपीओ – LIC Ka IPO

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी के आईपीओ से पहले भारत सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी का वैल्यूएशन कराएगी और इसकी हिस्सेदारी बेचकर एलआईसी को शेयर मार्किट में लिस्ट करेगी। हिस्सेदारी बेचने से पहले, सरकार ने वैल्यूएशन वाली कम्पनियो से बीमा मूल्यांकन के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए डेलॉयट और एसबीआई कैपिटल को सलाहकार नियुक्त किया गया है। अब जानते है की एलआईसी का आईपीओ कब आएगा – LIC Ka IPO Kab Tak Aayega

एलआईसी का आईपीओ कब तक आएगा – LIC Ka IPO Kab Tak Aayega

LIC Ka IPO Kab Tak Aayega- इतनी विशाल कंपनी का आईपीओ लाना इतनी छोटी बात नहीं है, इसकी तैयारी पुरे जोरो पर चल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का आईपीओ शेयर बाजार में साल 2021 के चौथी तिमाही या फिर इस वित्त वर्ष के आखिरी में आ सकता है।

एलआईस के पॉलिसीहोल्डर्स को होगा बड़ा फायदा- अगर आप एलआईसी के ग्राहक यानी पॉलिसीधारक है तो जान लें कि इस आईपीओ से आपको फायदा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योकि सरकार के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि सरकार एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए 10% शेयर रिजर्व रख सकती है और उन्हें यह शेयर बाकि लोगों से कम दाम पर भी मिलेगा।

आईपीओ के नियमो के मुताबिक, कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को अधिकतम 10 फीसदी छूट पर ही शेयर दे सकती है, लेकिन देखा जाये तो पॉलिसीधारक कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए एलआईसी शेयर पर कितनी भी छू दे सकती है।

खुलेंगे 1 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट- रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 6-8 महीनों में और एलआईसी के आईपीओ से पहले 1 करोड़ से ज्यादा नए डीमैट अकाउंट खुलने की भी उम्मीद है, ऐसा इसलिए क्यो कि वर्तमान में, लगभग पोलिसीधारकों ने एलआईसी की तक़रीबन 29 करोड़ पालिसी खरीद रखीं है और इनके मुकाबले देश में करीब 5 करोड़ डीमैट अकाउंट हैं। इसलिए एलआईसी के आईपीओ आने के बाद नए नए डीमैट अकाउंट खुलेंगे, जिसमें एक बड़ा हिस्सा एलआईसी के पोलिसीधारको का होगा।

सरकार ने इसे सुविधाजनक बनाने के लिए जीवन बीमा निगम अधिनियम 1956 में संशोधन पेश किया है, जिसके लिए कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल गयी है। बस अब आईपीओ लाने के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति चल रही है।

एलआईसी के आईपीओ का इशू साइज कितना होगा – LIC Ke IPO Ka Issue Size Kitna Hoga

LIC Ka IPO Kitne Ka Hoga- शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद एलआईसी का वैल्युएशन 10 से 15 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। सेबी के नियमों के मुताबिक 10 लाख करोड़ रुपये के आसपास के मार्केट कैप के अंदाजे से एलआईसी को कम से कम 55,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना होगा और यदि मार्केट कैप का अंदाजा 15 लाख करोड़ का होता है तो उसे 80,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना होगा, जो की देश में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

एलआईसी का शेयर कितने का होगा – LIC Ka Share Kitne Ka Hoga

LIC IPO Ka Share Kitne Ka Hai- एलआईसी के आईपीओ में शेयरों की कीमत क्या होगी यह बात भी काफी अहम होगी, क्योंकि इसके पहले आए सरकारी बीमा कंपनियों के आईपीओ का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। साल 2017 में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का शेयर आया था, जिसमे रूपये 770 से रूपये 800 रुपये में ऑफर दिया गया था और यह बीएसई पर रूपये 748.90 रुपये में लिस्ट हुआ था और आज इसका शेयर काफी नीचे के 158 रुपये के आसपास है।

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment