जाने PAN CARD पे लिखे 10 अंको का मतलब- जिसमे छुपी होती है कुछ जरुरी बातें

PAN Card Ka Matlab- आज के समय में लगभग हर कोई पैन कार्ड को इस्तेमाल करता है और पैन कार्ड अब बहुत सी जगह यूज़ होता है। आप पैन कार्ड का इस्तेमाल तो बहुत आसानी से कर लेते है, लेकिन क्या आपको पता है की पैन कार्ड में छपे हुए अक्षरों का क्या मतलब हो (Meaning of PAN Card in Hindi), अगर नहीं पता तो जरूर जान ले। इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की पैन कार्ड के अक्षरों का मतलब क्या होता हो – PAN Card Ka Matlab Kya Hai

जो नंबर पैन कार्ड पे लिखा होता है वो कोई समान्य नंबर नहीं होता है, उसमे कुछ नंबर के भी अपने मायने होते है, जिसमे पैन कार्ड धारक के बारे में कुछ जानकारियाँ शामिल होती है। इन जानकरियों के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) एक विशेष प्रक्रिया को फॉलो (Follow) करता है, जिसके बाद पैन कार्ड का नंबर, आपके पैन कार्ड पर छपवाया जाता है।

ऐसे दिए जाते है पैन कार्ड को नंबर: ये है पैन कार्ड का मतलब हिंदी में – PAN Card Ka Matlab

पैन कार्ड पर क्या लिखा होता है- पैन कार्ड नंबर कुल 10 अंको का होता है जो नम्बरो और अक्षरों का एक मिश्रण होता है। इसमें पहले 5 कैरेक्टर (First 5 character of PAN Card) हमेशा अक्षर होते है उसके बाद के 4 नंबर होते है और फिर आखिरी में 1 अक्षर होता है।

पहले से तीसरा अक्षर (First 3 character)- पैन कार्ड में लिखे हुए पहले 3 कैरेक्टर एक तरह की सीरीज को दर्शाते है, जो आयकर विभाग (Income Tax department) द्वारा दी जाती है।

चौथा अक्षर (Fourth Character)– उसके बाद यानि पैन कार्ड नंबर का चौथा अक्षर आयकर विभाग में आपकी पहचान बताता है मतलब आप इंडिविजुअल (Individual) है या फिर कोई कंपनी (Company) या फर्म (Firm) है।

पांचवा अक्षर (Fifth Character) – पैन कार्ड का 5वॉ अक्षर आपके उपनाम (Surname) के पहले अक्षर को बताता है जैसे आपका नाम Santosh Gupta है तो आपके पैन कार्ड का पाँचवा अक्षर “G” होगा और अगर आप इंडिविजुअल (Individual) नहीं है तो पाँचवा अक्षर आपके नाम (company/firm name)  के पहले अक्षर को दर्शायेगा।

छठे से दसवां अक्षर (6th to 10th Character)– 6 से लेकर 9 अक्षर तक नंबर होते है जो 0001 से लेकर 9990 तक कुछ भी हो सकते है। इसके बाद आपके पैन कार्ड का आखिरी अक्षर (word) एक कैरेक्टर (character) होता है।

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment