ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का तरीका

आज के समय में पैन कार्ड होना बहुत जरुरी हो गया है, अगर आप सरकार के द्वारा निर्धारित रकम से ज्यादा कुछ खरीद रहे है या कुछ बेच रहे है तो जरुरी है की आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है तो आप इसे जल्द ही अब घर बैठे बनवा सकते है (How to apply Pan Card online), जिसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा, जिससे आपको पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का तरीका (Online PAN Card Kaise Banaye) पता चल जायेगा।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं – Online PAN Card Kaise Banaye

How to Apply PAN Card Online in Hindi- आज के समय में पैन कार्ड का सबसे ज्यादा यूज़ इनकम टैक्स के काम में होता है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करना है। पैन कार्ड के बिना आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते। पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन (Online PAN Card Kaise Banaye) अब इतना आसान हो गया है की आप इसका आवेदन कुछ ही समय में कर सकते है, तो चलिए जानते है की पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं – PAN Card Kaise Banaye

  • उसके बाद आवेदन का प्रकार (Application Type) का चयन करें- New PAN (Form 49A)
  • अपनी Category चुने, जिसमे आपको व्यक्तिगत (Individual) चुनना होगा।
  • सभी जरुरी डिटेल्स भरें, जैसे नाम, जन्म की तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि
  • अब सबसे नीचे Captcha Code डालें और Submit पर Click करें।
  • फिर अगले पेज पर Continue with PAN application पर Click करें।
  • ये आपको अगले पेज पर ले जायेगा, जहाँ आपको 5 Steps follow करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
  1. Guidlines मे आपको कुछ नहीं करना है।
  2. Personal Details में वहाँ लिखी हुई जानकारी देनी है जैसे आधार कार्ड, पिता का नाम इत्यादि।
  3. Contact and Other Details में आपसे आपका Address, Mobile No. और Email पूछा जायेगा।
  4. AO Code में आपको अपने आयकर अधिकारी की details डालनी होंगी, जो वहीं से आपको मिल जाएँगी।
  5. Documents Details में आपको अपने KYC कराने होंगे और Valid Documets के बारें में बताना होगा।
  • अब Proceed पर Click करें और दी हुई राशि का भुगतान करें। भुगतान आप नेटबैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
  • अब आपको एक पावती (Acknowledgement Copy of Filled Form) मिलेगी, जिसका आप प्रिंट आउट (Print Out) ले लें।
  • पावती (Acknowledgement Copy) पर दिए गए स्थान में अपने 2 फोटो लगाए और इसके बाद साथ में दिए हुए सभी दस्तावेजों को भी लगाए। इन सभी को एक लिफाफे में डालकर NSDL के पते पर पोस्ट कर दें।

यह भी पढ़े- जाने PAN CARD पे लिखे 10 अंको का मतलब- जिसमे छुपी होती है कुछ जरुरी बातें

पैन कार्ड के लिए एनएसडीएल का पता – NSDL address for sending documents of PAN application

पैन कार्ड की ऐप्लिकेशन और उसके साथ दस्तावेज आप नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं-

Income Tax PAN Service Unit,

NSDL e-Governance Infrastructure Limited,

5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,

Survey No. 997/8, Model Colony,

Near Deep Bungalow Chowk, Pune- 411016

Online PAN Card Kaise Banaye – address

पैन कार्ड कितने रूपये में बनता है – PAN Card Ki Fees Kitni Hai

अगर पैन कार्ड ऐप्लिकेशन में भरा गया पता इंडियन है तो इसकी फीस, एक पैन कार्ड के लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा 110 रूपये ली जाती है और यदि अगर पैन कार्ड की ऐप्लिकेशन में पता विदेश का है (जिसमे पैन कार्ड विदेश के पते पर भेजा जायेगा) तो यह फीस 1020 रूपये है, जिसमे जीएसटी पहले से ही जुड़ा हुआ है।

अन्य सवाल जवाब – FAQs

  1. पैन कार्ड बनवाने में क्या प्रूफ लगता है?

    पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो लगा हुआ राशन कार्ड, केंद्र सरकार द्वारा जारी किया हुआ अन्य कोई दस्तावेज की कॉपी अपने पते के प्रमाण, अपने पहचान के प्रमाण पत्र और अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में दी जा सकती है। 

  2. पैन कार्ड कितने रूपये में बनेगा ?

    अगर पैन कार्ड ऐप्लिकेशन में भरा गया पता इंडियन है तो इसकी फीस, एक पैन कार्ड के लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा 110 रूपये ली जाती है और यदि अगर पैन कार्ड की ऐप्लिकेशन में पता विदेश का है (जिसमे पैन कार्ड विदेश के पते पर भेजा जायेगा) तो यह फीस 1020 रूपये है, जिसमे जीएसटी पहले से ही जुड़ा हुआ है।

  3. पैन कार्ड कितने दिन में आता है?

    पैन कार्ड का ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करने के बाद पैन कार्ड को आपके दिए गए पते पर पहुँचने में अधिकतम 45 दिन का समय लग सकता है, इसके अलावा यदि आपकी दी गयी ऐप्लिकेशन में कोई गलती है तो दुबारा सही आवेदन करने के बाद भी अधिकतम 45 दिन का समय आपको लग सकता है।

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment