पेटीएम आईपीओ

साल 2021 में बहुत से आईपीओ आ चुके है और बहुत से आने बाकि हैं। आ चुके आईपीओ में इन्वेस्टर्स ने बहुत अच्छी कमाई की और आगे भी 2021 में आईपीओ से कमाई करने की बहुत ज्यादा उम्मीद है। अभी भी 2021 में बहुत से बड़े आईपीओ शामिल है, जिसमे एलआईसी का आईपीओ, मोबिक्विक का आईपीओ, पेटीएम का आईपीओ आदि शामिल है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की पेटीएम का आईपीओ कब तक आएगा – Paytm Ka IPO Kab Aayega.

पेटीएम का आईपीओ कब आएगा – Paytm Ka IPO Kab Aayega

साल 2021 में बहुत से बड़े बड़े आईपीओ आ चुके है, जिनसे बहुत से इन्वेस्टर्स ने खूब कमाया, इसमें अगर हम हाल की ही बात करें तो जोमाटो का आईपीओ 38 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था और इसकी लिस्टिंग 52% के प्रीमियम पर हुई थी। इसी तरह शेयर मार्किट में इन्वेस्टर्स को पेटीएम के आईपीओ से बहुत ज्यादा उम्मीद हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।

पेटीएम के आईपीओ की तारीख- डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का आईपीओ लगभग 20,000 करोड़ से ज्यादा का होगा, जिसके साल 2021 में ही नवंबर के महीने में आने की उम्मीद है। जुलाई के महीने में ही कंपनी ने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी के पास जमा कर दिए थे, जिसके बाद आईपीओ के नवंबर में आने की उम्मीद लगायी जा रही है।

पेटीएम का आईपीओ कितने का होगा – Paytm Ka IPO Price Kitna Hoga

कंपनी के दस्तावेज सेबी के पास जमा होने से पहले खबर थी की पेटीएम की आईपीओ की कीमत 20,000 करोड़ से ज्यादा, तक़रीबन 21,800 करोड़ होगी, लेकिन अब जमा दस्तावेजों के हिसाब से कंपनी की योजना 16,600 करोड़ रूपये की है। विजय शेखर शर्मा  की कंपनी पेटीएम का आईपीओ अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया कंपनी आईपीओ से मई 2010 में 15,475 करोड़ रूपये जुटा चुकी है।

पेटीएम का आईपीओ

पेटीएम का टारगेट इस आने वाले आईपीओ से अपना मार्किट वैल्यूएशन 25 से 30 अरब डॉलर करने का है, जो तक़रीबन भारतीय रूपये में 1815 – 2180 अरब रूपये होते है। पेटीएम कंपनी में विजय शेखर के साथ साथ, सॉफ्टबैंक विजन फण्ड और अलीबाबा के एंट ग्रुप का निवेश है। इसमें विजय शेखर शर्मा की 14.67% हिस्सेदारी, सॉफ्टबैंक विजन फण्ड की 19.63% और अलीबाबा के एंट ग्रुप की 29.71% और सैफ पार्टनर्स की 18.56% हिस्सेदारी है, इसके अलावा कुछ और भी निवेशक इसमें पहले से ही शामिल है।

पेटीएम आईपीओ- पेटीएम के आईपीओ में “नया इशू” और “ऑफर फॉर सेल” दोंनो शामिल होंगे। जिसमे जानकारी के मुताबिक कंपनी 1 रूपये की फेस वैल्यू वाले 8300 करोड़ रूपये तक के नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयर होल्डर्स इतने करोड़ के शेयर ही ऑफर फॉर सेल के लिए रखेंगे। कंपनी के अरबों की वैल्यूएशन के बाद भी कंपनी लगातार घाटे में चल रही है, जिसमे साल 2020-21 में कंपनी का घाटा 1701 करोड़ रूपये था और इससे पहले 2019-20 में कंपनी 2942 करोड़ रूपये के घाटे में थी।

सितम्बर महीने की तजा जानकारी के मुताबिक, कंपनी को अपने आगामी याने आने वाले आईपीओ के लिए अपने 20 और कर्मचारियों से 5 लाख 45 हज़ार शेयर मिले हैं। शेयर मार्किट को भेजी सूचना के आधार पर कंपनी के 20 और कर्मचारियों ने अपने एम्प्लोयी स्टॉक ऑप्शन (ESOP) के तहत मिले विकल्प को 5 लाख 45 हज़ार सात सौ पैतीस (5,45,735) शेयर में बदला है। 

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment