4 साल का सबसे बड़ा आईपीओ – जोमाटो आईपीओ से करेगी 9375 करोड़ रूपये इखट्टे

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमाटो ने अपने आने वाले आईपीओ का ऐलान 8 जुलाई 2021 को कर दिया। इससे पहले कंपनी ने सेबी के पास इस आईपीओ के लिए पेपर फाइल कर दिए थे, जिसके बाद उसे जल्द ही अप्रूवल मिल गयी। कंपनी इस आईपीओ से 9375 करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इस पोस्ट में हम जानते है की जोमाटो का आईपीओ कब आएगा (Zomato ka IPO Kab Aayega) और इससे सम्बंधित जानकारी।

जोमाटो का आईपीओ कब आएगा – Zomato ka IPO Kab Aayega

सबसे पहले जोमाटो ने अप्रैल के महीने में अप्लाई किया था और उसके बाद जून में सेबी के पास आईपीओ के पेपर फाइल किये गए और जुलाई के पहले हफ्ते में जोमाटो के आईपीओ को मिनिस्ट्री ऑफ़ कंपनी अफेयर्स से अप्रूवल मिल गया।

Zomato ka IPO Kab Aayega – फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के आईपीओ की तारीख का ऐलान हो चूका है, जो 14 जुलाई 2021 को लॉन्च होगा और यह अन्य आईपीओ की तरह 3 दिनों तक खुला रहेगा तथा इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है। जोमाटो के आईपीओ में कुल 9000 करोड़ का प्राइमरी सेल होगा और 375 करोड़ रूपये का ऑफर फॉर सेल होगा। ग्रे मार्किट में इसका शेयर 15 से 20 प्रतिशत की दर से ट्रेंड कर रहा है।

जोमाटो के आईपीओ से जुडी कुछ खास बातें

शेयर मार्किट के जानकारों को और कंपनी को आईपीओ से बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन आर्डर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। यही वजह है की जोमाटो के आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी अच्छा उत्साह है। इस आईपीओ से जुड़ी कुछ खास बातें कुछ इस प्रकार हैं –

  • कंपनी इस आईपीओ से 9375 करोड़ रूपये जुटाएगी।
  • जिसमे रिटेल और एचएनआई इन्वेस्टर्स के लिए 25% रिज़र्व रखा गया है।
  • इसमें से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए केवल 10 प्रतिशत शेयर ही रिज़र्व है।
  • जोमाटो का आईपीओ पिछले 4 साल में सबसे बड़ा आईपीओ है।
  • इससे पहले एसबीआई कार्ड और जीआईसी ने इससे ज्यादा पैसा जुटाया था।
  • जोमाटो चाइना के “Ant Group” समर्थित कंपनी है और यह भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप में से एक है।
  • जोमाटो भारत की पहली फ़ूड डिलीवरी कंपनी है, जो पब्लिक लिस्टिंग के लिए गयी है।

जोमाटो का आईपीओ कैसे अप्लाई करें – Zomato Ka IPO Subscribe Kaise Kare

अगर आप भी जोमाटो का आईपीओ सब्सक्राइब करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए और अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप अपस्टॉक्स (Upstox) में अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है, जिसके बाद आप फ्री में किसी भी आईपीओ में अपना पैसा लगाकर कुछ अच्छी कमाई कर सकते है।

डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आईपीओ में पैसा लगा सकते है –

  • सबसे पहले यहाँ जाएँ या अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन करें
  • अपने यूसीसी आईडी (UCC ID) और पैन नंबर (PAn Number) का उपयोग करके लॉग इन करें
  • अपना खाता सत्यापित (Verify) करने के लिए जन्म वर्ष (Birth Year) दर्ज करें।
  • IPO सेक्शन के लिए Invest पर क्लिक करें।
  • उसके बाद View Ongoing IPO पर क्लिक करें
  • जिस आईपीओ के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें
  • कंपनी से संबंधित सभी विवरणों (Details) को देखने के लिए “IPO Details Link” का उपयोग करें
  • नीचे ‘प्लेस बिड (Place Bid)’ बटन पर क्लिक करें
  • अपना UPI आईडी दर्ज करें और ‘जारी रखें (Continue)’ पर क्लिक करें
  • लॉट आकार (IPO Lot Size) और अपनी बोली राशि दर्ज करें (Application Amount) और ‘जारी रखें (COntinue) ‘ पर क्लिक करें
  • आदेश की पुष्टि करें (Confirm)
  • सबसे आखिर में आपके द्वारा डाले गए UPI ID से आईपीओ के लिए पेमेंट करें।

सम्बंधित सवाल व जवाब

  1. जोमाटो का आईपीओ कब खुलेगा और कब बंद होगा ?

    Zomato ka IPO Kab Aayega – फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 14 जुलाई 2021 को खुलेगा और यह अन्य आईपीओ की तरह 3 दिनों तक खुला रहेगा तथा इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है।

  2. जोमाटो के आईपीओ का कितना मूल्य रखा गया है ?

    इस आईपीओ में एक शेयर का मूल्य 72 से 76 रूपये रखा गया है और अगर आप जोमाटो के आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहते है तो आप इसे 76 रूपये के मूल्य पर अप्लाई करें, जिसके बाद इसके शेयर मिलने की ज्यादा संभावना होगी।

  3. जोमाटो के आईपीओ में कितने शेयर होंगे और हम कितने शेयर के लिए अप्लाई कर सकेंगे?

    जोमाटो के आईपीओ में आप कम से कम आईपीओ के एक लॉट को और अधिकतम 13 लॉट को अप्लाई कर सकते है। एक लॉट में आपको 195 शेयर मिलेंगे और एक शेयर 72 से 76 रूपये का है, जिसमे आप इसे 76 रूपये पर ही अप्लाई करें। जिसके बाद आपके लॉट का साइज 14820 रूपये होगा और अगर आप अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई करते है तो आप 1,92,660 रूपये के शेयर अप्लाई कर सकते है।

  4. जोमाटो के आईपीओ में पैसा लगाने के बाद शेयर कब मिलेंगे ?

    सबसे पहले 13 से 16 जुलाई 2021 तक जोमाटो का आईपीओ खुला रहेगा, उसके बाद 22 जुलाई को इसका अलॉटमेंट होगा और अगर आपको इसका शेयर नहीं मिला है तो 23 जुलाई को आपको पैसे वापस मिल जायेंगे। लेकिन अगर आपको इसका शेयर मिलता है तो आपको 26 जुलाई तक डीमैट अकाउंट में शेयर मिल जायेंगे।

डिस्क्लेमर- शेयर मार्किट में निवेश जोखिमों के अधीन है, किसी भी शेयर या आईपीओ या कही भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर जरूर ले लें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें। हम आपको किसी भी तरह के शेयर में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है। अगर ऊपर दी गयी जानकारी के कारण किसी को कोई हानि, नुकसान या फिर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो हमारे लेखक व वेबसाइट की कोई जिमेदारी नहीं है। धन्यवाद्

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है !

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।

FacebookTwitterInstagram
LinkedInPinterestTelegram

Leave a Comment